बनियापुर: अजित कुमार यादव बने राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में हर्ष
बनियापुर(सारण)। पार्टी का विस्तार करते हुए राजद प्रखण्ड अध्यक्ष ने प्रखण्ड उपाध्यक्ष पद पर अजित कुमार यादव उर्फ पन्नालाल यादव को मनोनीत किया. मनोनयन के बाद पार्टी कार्यालय में श्री यादव को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित राजद जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि श्री यादव के उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद दर्जनों युवा पार्टी से जूड़कर पार्टी को मजबूत करेंगे. जिला प्रवक्ता ने नवमनोनित उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा है कि राजद गरीबों, दलितों व शोषितों का पार्टी है. इनके विकास व मजबूती के लिए युवाओं को खुलकर आगे आने की जरूरत है. जानकारी हो कि पार्टी के विकास के लिए राजद के कार्यकर्ता इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहे हैं. चार दिनों पूर्व ही रजौली में राजद कार्यकर्ताओं की सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. छह पंचायतो के नवमनोनीत पंचायत अध्यक्षों को अंग वस्त्र व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. राजद प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर साह ने पार्टी की मजबूती व विकास के लिए एक एक कार्यकर्ताओ को समर्पित भाव से एकजुट होने की अपील की थी. साथ ही जमीनी स्तर पर पार्टी की विकास के लिए नवमनोनित पंचायत अध्यक्षों को बूथ कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया.इधर, नवमनोनित उपाध्यक्ष को प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर साह, प्रखण्ड युवा अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, विहार विकास मित्र रामकुमार राय, बबन यादव, बुलेट कुमार, पप्पू राय, कमलेश यादव के अलावें पार्टी के दर्जनों लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन