दरियापुर में बाढ़ पीड़ितों को नसीब नहीं राहत व बचाव ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने ग्रामीण विकास मंत्री से लगाई गुहार
दरियापुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को न सिर छुपाने के लिए मोमजामे वाली तिरपाल है न कोई खाने पीने का सामान। अंचलाधिकारी, दरियापुर की उदासीनता नहीं तो और क्या है? बहरहाल, दरियापुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्रदेश ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से पत्रक के माध्यम से लगायी गुहार। जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने लिखा है कि दरियापुर प्रखंड के 22 पंचायत बाढ़ प्रभावित है। अधिकतर घरों में पानी घुस गया है। ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर अपने मवेशियों व पारिवारिक जनों के साथ खुले आकाश में दिन व रात काट रहे हैं। वही अबतक आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोई राहत व बचाव कार्य नहीं शुरू किया गया है। अंचलाधिकारी, दरियापुर की उदासीनता इस बात का द्योतक है कि जन समस्याओं से वे अनभिज्ञ हैं। लिहाजा, अपने स्तर से तिरपाल व कम्यूनिटी किचेन संचालन की पहल करें। बहरहाल, प्रदेश ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने संजय सिंह के आवेदन को जिलाधिकारी, सारण को अग्रसारित करते हुए जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन