जदयू राज्य परिषद सदस्य ने बनियापुर में भ्रमण कर नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को ले ग्रामीणों को किया जागरूक
बनियापुर(सारण)। जदयू राज्य परिषद सदस्य बीरेंद्र कुमार ओझा ने बुधवार को बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत पिरौटा पंचायत का भ्रमण कर लोगों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल योजना, गली-नली योजना, सहित अन्य लाभकारी योजनाएं मसलन मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, पात्र परिवारों को चिन्हित कर जीविका के माध्यम से राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना आदि का लाभ लेने के लिये लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही 15 साल लालू राबड़ी सरकार बनाम 15 साल नीतीश सरकार का भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर लोगो के बीच तुलनात्मक चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओ और समर्थकों द्वारा 2020 फिर से नीतीश का नारा भी लगाया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी