जदयू राज्य परिषद सदस्य ने बनियापुर में भ्रमण कर नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को ले ग्रामीणों को किया जागरूक
बनियापुर(सारण)। जदयू राज्य परिषद सदस्य बीरेंद्र कुमार ओझा ने बुधवार को बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत पिरौटा पंचायत का भ्रमण कर लोगों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल योजना, गली-नली योजना, सहित अन्य लाभकारी योजनाएं मसलन मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, पात्र परिवारों को चिन्हित कर जीविका के माध्यम से राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना आदि का लाभ लेने के लिये लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही 15 साल लालू राबड़ी सरकार बनाम 15 साल नीतीश सरकार का भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर लोगो के बीच तुलनात्मक चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओ और समर्थकों द्वारा 2020 फिर से नीतीश का नारा भी लगाया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन