बाजार जाने के दौरान बाढ़ के पानी मे डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमनौर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुणाछपरा गांव में बाढ़ के भीषण पानी मे डूबने से एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार के दोपहर की है। मृतक बसंतपुर पंचायत के निष्क बिशुनपुर गांव के स्व मुन्नी राम के 48 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र राम बताया जाता है। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है कि घर से साइकिल सवारी कर राशन सामग्री खरीदने बाजार जा रहा था। लगातार पानी दिस्चार्य होने से पानी मे बहाव तेज हो गया था। जिसका अंदाजा नहीं लगा पाए, अचानक पानी की तेज धारा से धाराशाही हो गए। जहाँ पानी की धारा बनी हुई है वहाँ लगभग 20 फुट गड्ढा बना हुआ है अचानक वही पानी मे डूब गए। कुछ दूरी पर बच्चे बाढ़ की पानी मेँ नहा रहे थे। डूबते हुए व्यक्ति को देख शोर मचाया। ग्रामीण आनन-फानन में पानी में कूद कर बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी की तेज धारा के कारण कुछ ही पल में डूब गए। ग्रामीण घण्टो गोता लगाकर शव को ढूढ़ लिया। घटना की सूचना पाकर एसआई आजाद खा पहुँच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम हेतु छपरा भेज दिया गया। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। इनके तीन पुत्र व एक पुत्री है।अभी किसी की शादी नही हुआ है। पत्नी रीता देवी भाई महेश राम बिलख बिलख के रो रहे थे। पत्नी तड़प-तड़प कर कह रही थी अब कौन होगा घर का सहारा, कैसे होगी इन बच्चों की शादी ब्याह, यह देख गांव के लोगों के भी आंखों में आंसू आ गये। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल तक कोई अधिकारी नहीं पहुँचे थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन