बाढ़ व बारिश ने सरकार का पोल खोला: विकासशील इंसान पार्टी
बनियापुर(सारण)। बाढ़ व बारिश ने सरकार का पोल खोलकर रख दिया है। उक्त बातें विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव सह बनियापुर विधानसभा के भावी प्रत्यासी श्रवण कुमार ने कही। प्रदेश सचिव ने बताया कि बनियापुर प्रखंड अंतर्गत मानोपाली बीनटोली में धमही नदी के बांध टूट जाने से पूरा क्षेत्र टापू में तब्दील हो जाने से सैकड़ों परिवार फिलवक्त बाढ़ बारिश के चपेट में आने से हजारों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।जल जमाव से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।मौके पर पहुंच कर प्रदेश सचिव ने लोगों के आवागमन बहाल करने के लिए नाव उपलब्ध कराते हुए कहा की एक तरफ लोग बाढ़ के पानी से तबाह हैं तो दूसरी तरफ बारिश के पानी के जमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। वही राज्य सरकार के तरफ से चलने वाला समुदायिक किचेन बंद हो जाना पीड़ित परिवार के लिए “कोढ़ में खाज” का काम कर रही हैं।प्रदेश सचिव ने बताया कि ये स्थिति केवल बनियापुर की नहीं बल्कि सूबे के सारण, गोपालगंज, मोतिहारी, दरभंगा, आरा,सहरसा,समेत कई जिला बारिश व बाढ़ से त्रस्त जबकी सरकार अपनी मस्ती में मस्त है।इस अवसर जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट धर्मेन्द्र बैठा, विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद महतो, विधानसभा अध्यक्ष संतोष साह, योगेंद्र यादव, राजेश महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा