इंटरमीडिएट नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली पर रोक लगाने को लेकर सारण डीईओ से मिला छात्र संगठनों का प्रतिनिधिमंडल
- इंटरमीडिएट नामांकन में अवैध वसूली पर रोक नहीं लगी तो 25 अगस्त से होगा उग्र आंदोलन: छात्र संघर्ष मोर्चा
छपरा(सारण)। एआईएसएफ, जन अधिकार छात्र परिषद्, एसएफआई, छात्र राजद समेत विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेताओं का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल इंटरमीडिएट नामांकन में छात्र-छात्राओं से हो रहे अवैध वसूली पर रोक को लेकर सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह से मिला। जिसमें संयुक्त रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि तपेश्वर सिंह कॉलेज सहित सभी वित्त रहित महाविद्यालयों एवं अन्य सरकारी कॉलेजों, +2 स्कूलों में छात्र-छात्राओं, एससी-एसटी के छात्रों से सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से दोगुनी से तिगुनी राशि की अवैध वसूली की जा रही है।
नामांकन मद में छात्रों के लिए निर्धारित 1100-1200 रूपये के बजाय 3000-3500 रूपये तथा छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों से नामांकन मद में कोई शुल्क नहीं लेने के सरकार के आदेश के बाद भी टीपीएस कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालयों में ऐसे छात्रों से 3450 रूपये की अवैध वसूली की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने छात्र नेताओं की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि छात्र हित में इसकी निष्पक्ष जांच कराएंगे एवं दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र हित में उचित करवाई का भरोसा दिलाया है। लेकिन आगे आने वाले कुछ दिनों में इंटरमीडिएट नामांकन में छात्रों से की जा रही अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाई गई एवं छात्रों से की गई अवैध वसूली के पैसे वापस नहीं किए गए तो छात्र संघर्ष मोर्चा में शामिल सभी छात्र संगठनों के नेता, कार्यकर्ता 25 अगस्त से सारण जिले में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एआईएसएफ के राहुल कुमार यादव, अमित नयन, शिबू वर्मा, एसएफआई के सैयद सद्दाब मजहरी, जन अधिकार छात्र परिषद् के अध्यक्ष पवन गुप्ता, रंजीत कुमार सिन्हा, छात्र राजद के सुदर्शन यादव आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा