पंचायत प्रतिनिधियों को उचित सम्मान दिलाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य: सुधांशु रंजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को उचित सम्मान दिलाने के साथ सारण जिले के प्रत्येक जरूरतमंदों की सेवा ही जीवन का मूल उद्देश्य है। यह बातें सारण निकाय पद के भावी प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने बुधवार को मांझी भ्रमण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वर्षों से नाइंसाफी हो रही है उसे मिटाकर प्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित कराने के लिए वे जन सम्पर्क अभियान चला रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों के साथ साथ प्रत्येक जरूरत मन्द तक पहुंचकर वे हरसम्भव मदद का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। श्री रंजन ने जिले में टोपोलैण्ड की समस्या से किसानों को निजात दिलाने की राज्य सरकार से मांग की। मांझी के ड्यूमाईगढ़ में दिनेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में तथा नवलपुर में गया साह की अध्यक्षता में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र आदि से सम्मानित किया। भ्रमण के दौरान उनके साथ जदयू नेता सुनील सिंह, लोजपा नेता प्रयाग साह, राकेश सिंह, रंजीत कुमार एवं अभिषेक सिंह शामिल थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन