नियोजित शिक्षकों ने होलिका दहन पर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का किया पुतला दहन, शिक्षक इस बार नही मनाएंगे होली
अमनौर(सारण)। प्रखंड के बीआरसी परिसर में 23वे दिन भी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर डटे रहे। सोमवार को नियोजित शिक्षक सरकार के विरुद्ध आंदोलन तेज कर दिया है। होलिका दहन के अवसर पर हड़ताली शिक्षकों ने नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव के पुतला दहन किया। इसके पूर्व सभी बीआरसी से पीएचसी तक इनके पुतले को लेकर आक्रोश मार्च निकाला। नीतीश मोदी मुर्दाबाद, वेतनमान देना होगा, जबतक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सूखा है, हर जोरजुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है अन्य प्रकार का जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, नीरज शर्मा, अजित पाण्डेय के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुँचे, जहां नीतीश कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, मुख्य सचिव के पुतला में आग लगाकर होलिका दहन किया तथा होलिका की अग्नि के साथ सभी ने शपथ लिया कि किसी भी हाल में सगे-सम्बन्धी, समर्थको के साथ नीतीश कुमार को मतदान नही करेंगे। शिक्षक शम्भूनाथ प्रसाद,अजय सिंह चौहान,अनिल सिंह,ब्रजेश कुमार यादव का कहना है कि राज्य के तीन मुखवाले सत्ता के राक्षस को शिक्षा और शिक्षको के मर्यादा को बचाने के लिए इनका दहन किया गया। तीन सप्ताह से अधिक शिक्षक वेतनमान को लेकर सड़क पर संघर्षरत है। होली का त्योहार भी शिक्षक नही मना रहे है। नियोजन के कलंक को राज्य से मिटाने के लिए शिक्षक प्रतिबद्ध है। जबतक सरकार वेतनमान देने की घोषणा नही करेगी हड़ताल के साथ चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा। उक्त मौके पर हरेश्वर सिंह,पवन साह, त्रिभुवन यादव,सुदामा सिंह,सुजीत गुप्ता,गणेश राम,सुनील राम,बिकर्मा प्रसाद केशरी,प्रदीप,मोहन बिद्यार्थी,अजय शर्मा,शिमला यादव,नईमा ख्तून,ख़लीलु रहमान,अरुण कुमार,बिरमनी कुमार सिंह,नीलम कुमारी,सुरेंद्र प्रसाद,अंजू देवी रबिन्द्र राय ,कामख्या प्रसाद,,समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण