नगरा के प्रखंड पदाधिकारी व कर्मियों ने मनाया होली, एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दी बधाई
नगरा(सारण)। जिले के नगरा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री निवास एवं अंचल अधिकारी मुन्ना प्रसाद ने सभी कर्मियों को प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील किया। उन्होंने आपसी वैमनस्यता को भूलकर प्रेम से गले लगाकर होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रखंड वासियों से अपील किया है। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार राय ने सभी कर्मियों पदाधिकारियों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने अपील किया। इस मौके पर कार्यालय के लिपिक आनंद कुमार नाजिर कुणाल किशोर, प्रधान लिपिक मनोज कुमार अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रेम कुमार राम, मंटू राय, रामबालक राम, राकेश कुमार, चालक अर्जून राम, आरटीपीएस के कार्यपालक सहायक स्वच्छता के समन्वयक राकेश कौशिक सलाहकार लेखापाल, स्वच्छताग्रही सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा