छपरा में पेड़ से टूटकर गिर रहे डाल के चपेट में आने से युवती की मौत, नवंबर में होनी थी शादी
छपरा(सारण)। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पुरानी रेलवे स्टेशन के पास टुट कर गिरी पेड़ की डाली के चपेट में आने से जख्मी एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। पेड़ की डाल टूट कर गिरने से युवती जख्मी हो गई।आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों द्वारा ईलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।जहां इलाज के दौरान जख्मी युवती ने दम तोड़ दिया।मृतक युवती मशरक तख्त गांव निवासी राज कुमार साह की 18 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी बतायी जा रही है। परिजनों ने बताया कि घटना रविवार को दोपहर उस वक्त हुई जब उक्त युवती घर से मशरक मेला बाजार सब्जी की खरीददारी करने जा रही थी। इसी दौरान मशरक पुरानी रेलवे स्टेशन के पास अचानक टुटकर गिरी एक नीम के पेड़ की डाली के चपेट में आ गयी। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उक्त युवती की शादी नवम्बर माह में होनी थी। मामले में मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा