छपरा में अज्ञात महिला की अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या, साक्ष्य मिटाने के लिए फेंका शव
छपरा(सारण)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया पुल के पास फोर लेन पर पुलिस ने रविवार को एक अज्ञात 45 वर्षीय महिला के शव को बरामद किया । उस महिला की हत्या सिर में गोली मारकर की गयी और गोली आर पार हो गया था। उसकी दूसरे जगह पर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधियों के द्वारा बिनटोलिया पुल के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सका है। हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में भी अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया देखने से महिला तांत्रिक प्रतीत हो रही है। उसके गले में कई माला व ताबीज पाए गए हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह तंत्र-मंत्र का काम करती होगी और पुलिस को ऐसी आशंका है कि तंत्र विद्या से जुड़े होने के कारण उसकी हत्या कर दी गयी है, हालांकि उसकी पहचान नहीं होने और हत्यारों का सुराग नहीं मिलने के कारण हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा