जोगाड़ टेक्नालॉजी से निर्मित नाव के सहारे आवागमन करने को मजबूर है ग्रामीण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पारस (सारण)। बनकेरवा से परसा को जोड़ने वाली मुख्य पथ पर बनाकेरवा काटा के समीप स्थित पुल बाढ़ के तेज बहाव से पूरी तरह सड़क ध्वस्त हो गया।नहर पर स्थापित पुरानी पुल ध्वस्त होने के कगार पर है। जिससे पूर्ण रूप से यातायात बाधित है। मुख्य पथ बाधित होने से गाँव-गाँव का घनी आबादी का एक दूसरे से संपर्क टूटू गया है।परसा जाने के लिए गामीणों को रेवा घाट से सोनपुर गंडक नदी बांध से परसा मुख्यालय तथा परसा से सोनपुर जाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मुख्यपथ पर यातायात बाधित होने से ग्रामीणों को निजी नाव तथा फोम से निर्मित नाव के सहारे साइकिल,बाईक,आर्थिक खर्च उठा कर व जान को जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर है। चंदन ठाकुर, बिक्रम साह, संतोष शर्मा, सोनू ठाकुर इत्यादि दजनों ग्रामीणों ने कहा कि सड़क ध्वस्त होने से कुछ स्थानीय लोगो द्वारा बनाया गया फम व बास मिक्स कर के जुगाड़ नाव बनाया गया हैं और 40-50 रुपये लेकर एक तरफ से नाव पार कराने के लिए पैसा लिया जा रहा है उनलोगों का भी कहना है कि ऐसे भी लॉक डाउन के वजह से काम धंधा बंद हो चुका और दूसरी और बाढ़ की कहर हैं लोगो आने जाने लिए हमलोगों अपनी निजी राशि खर्च कर नाव बनाया और दिन भर पानी मे जोखिम उठा कर रहना पड़ता स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई नाव की व्यवस्था नही किया गया है तो हमलोगों ने लोगो को नाव से पार करा कर कुछ पैसे कमा ले रहा हूं और इसी पैसे से परिवार का भरणपोषण भी चल जा रहा है हमलोग भी मजबूरी में ही लोगो से पैसे ले रहा हूं क्योंकि सारे काम धंधा भी बंद है। लोग करे तो क्या करे उनकी भी मजबुरी ही है कि काफी दूरी से बच के लिए ग्रामीण जिस तरह जान को जोखिम में डाल यात्रा करने पर मजबूर है। इस परिस्तिथि में कोई अनहोनी होने से इनकार नही किया जा सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा