◆कोर्ट की सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्चें को लिया गोद
गड़खा (सारण)- राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी जगह महिलाओं का मान सम्मान पर कार्यक्रम आयोजित थी। वही एक महिला ने अपने बच्चे को दूसरे महिला को गोद देकर उसके जीवन में भी ममता,प्यार के साथ जीवन में खुशियां का रंग भरने के साथ त्याग का मिशाल कायम किया है। मामला सारण जिले गड़खा प्रखंड के रसीदपुर गांव की है।रसीदपुर गांव निवासी सेन्टर नं 5 की आंगनबाड़ी सहायिका ललिता देवी और उनके पति विजय कुमार राय ने पहाड़पुर रसीदपुर स्थित नवनिर्मित राधे कृष्ण मंदिर में अपने बच्चे न्ययालय की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गांव के ही वार्ड नंबर 5 की वार्ड सदस्या गीता देवी पति राजू प्रसाद यादव को सौंप दिया। आंगनबाड़ी सहायिका ललिता देवी ने बताया कि मेरे पास दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं जबकि गीता देवी काफी समय से नि:संतान हैं।इनके जीवन सन्तान सुख से वंचित होने के कारण निराशा से भरी हुई थी, इसलिए इनके भी जीवन में खुशियां भरने के उद्देश्य से स्वेच्छा से अपने 3 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें सौप रही हूं। मौके पर श्री श्री 108 संत श्री श्रीधर दास जी महाराज, श्याम बाबू श्रीवास्तव ,अशोक कुमार यादव, सिकन्दर प्रसाद राय, शिक्षक अवधेश कुमार यादव ,डॉ अरुण यादव ,राजेश्वर प्रसाद यादव, बीडीसी हरी प्रसाद यादव, अशोक पाठक, हरेंद्र ठाकुर, राजनाथ प्रसाद यादव, विजय कुमार राय संजीव राय शिबू जितेंद्र राय जीतू, रमुना राय गोरख प्रसाद यादव कृष्णा राय वीरेंद्र प्रसाद यादव अरविंद यादव जितेंद्र यादव मैनेजर प्रसाद यादव राजेश कुमार यादव डॉ जितेंद्र कुमार यादव राकेश रोशन रामकुमार राय सत्यनारायण राय डॉ वकील राय नन्दू राय सुरेश्वर प्रसाद सुरेश राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
शादी के 18 साल बाद भी नहीं हुआ औलाद
गीता देवी और राजू प्रसाद यादव के विवाह के 18 साल बीत चुके हैं। इस दौरान संतान प्राप्ति के लिए कई चिकित्सकों से दंपति ने इलाज कराया परंतु चिकित्सकों ने जांच के बाद स्पष्ट कर दिया कि कोई संतान नहीं होगा। ऐसे में ललिता देवी से उनका दुख नहीं देखा गया और उन्होंने अपने 1 पुत्र को उन्हें गोद दे दिया। आंगनबाड़ी सहायिका ललिता देवी ने की बेटा हमेशा आँखों के सामने ही रहेगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण