पूनम राय लगातार कर रही है बाढ़पीड़ितों के बीच सूखा राशन सामग्री का वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के अमनौर प्रखंड में आई विनाशकारी बाढ़ ने कई पंचायतों को उजाड़ दी। लोगों जीवन अस्त -व्यस्त हो गया । लोगों को खाने पीने साथ साथ रहने की समस्या उत्पन्नहो गई सबसे बड़ी मवेशियों का चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है वहीं आज अमनौर विधानसभा के भावी प्रत्याशी तथा समाजसेवी महिला नेत्री पूनम राय ने विभिन्न पंचायतों कटसा ,परसा, मदारपुर,पैगामित्रसेन के विभिन्न गांवों में ट्रैक्टर से जाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच चिउरा़ मीठा तथा सत्तू प्याज नमक आदि का वितरण किया तथा छोटे-छोटे बच्चों के लिए बिस्किट चॉकलेट का भी वितरण किया जिसके बाद बाढ़ पीड़ित बहुत खुश नजर आ रहे हैं,इन सबसे क्षेत्र में चर्चा का विषय में बना हुआ है कि एक महिला इस आपदा की घड़ी में 3 से 4 फीट पानी हेल कर कभी नाव से कभी ट्रैक्टर से बाढ पीडितों की मदद के लिए आगे आ रही है। जहां कोई पूछने वाला नहीं है। पूनम राय लगातार 25 दिनों से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रही है।न कोई पद न कोई फंड होते हुए भी करीब सैकड़ों क्विंटल चिउड़ा मीठा सतू और प्याज का वितरण कर चुकी है।इससे पहले नौरंगा, बसंतपुर, शाहपुर,नौकढा, फुलवरिया, चकिया,तकेया, चांदचक,कैतुका नंदन, लच्छी,परसा, गवंद्री सिरसा, जाफरपुर, सरेयां,कटसा ,आदि गांवों में बाढ़पीड़ितों को राशन सामग्री बांट चुकी है। इसमें , मुख्तार राय,सहुद अंसारी, इम्तेयाज अंसारी,सलीम खान, पंकज यादव,भुवर यादव,,सनी ठाकुर, अविनाश मेहता, गुड्डू मेहता, का भरपूर सहयोग मिला।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन