मुहर्रम को ले खैरा थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक, पहुचे आला अधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच मुस्लिम समुदाय के धार्मिक पर्व मुहर्रम के अवसर पर भीड़ के साथ निकलने वाले ताजिया तथा शस्त्र प्रदर्शन को लेकर खैरा थाना परिसर में रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं सदर डीएसपी अजय कुमार के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर डीएसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा 6 सितम्बर तक के लिए अनलॉक-3 को विस्तारित किया गया है। कोविड- 19 को देखते हुए मुहर्रम पर्व के अवसर पर अलम, ताजिया, सिर पर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा। ताजिया के साथ होने वाले शस्त्र प्रदर्शन भी नहीं होगा तथा लाउडस्पीकर अथवा डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा की थाने क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जायेगा तथा अखाड़े का आयोजन भी नहीं किया जायेगा। साथ ही मस्जिदों में प्रबंध समिति के सदस्यगण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रह सकते हैं। सभी लोग अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनायेंगे। इस अवसर पर खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, अब्दुल गनी,गोखुल राम,अजय कुमार गिरी,कमरू जमा, अरूणोदय पांडेय,अनिल कुमार, शौकत अली, जैनुलदीन, जलील साह,अलीहसन अली,असगर अली,मो.शमीम के साथ आस पास क्षेत्र के सामाजिक कार्यकार्ता उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन