राजनीतिक विस्तर का लेकर वैश्य समाज ने किया बैठक, छपरा विधान सभा से अपना प्रत्याशी खड़ा करने पर हुआ विमर्श
छपरा((सारण)। वैश्य समाज की बैठक शहर के कटहरीबाग कौशल्या काॅलोनी स्थित नूतन निकेतन में हुई। जिसमें राजनीतिक विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। वैश्य समाज की कोर कमिटी बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी ने किया और कहा वर्तमान विधायक छपरा के वैश्य समाज के मापदंडों पर खरा नहीं उतरे। जिसकी भरपाई करने हेतु वैश्य समाज का जो भी व्यक्ति राजनीतिक दल से टिकट लेकर आएगा, वैश्य समाज उसका समर्थन करेगा। वह व्यक्ति चाहे भाजपा का हो या राजद का हो किसी भी राजनीतिक पार्टी का टिकट लेकर आएगा, उसका समर्थन वैश्य समाज करेगा। बैठक के संबोधित करते हुए वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार साह ने कहा भाजपा सभी का ख्याल करते हुये वैश्य समाज को टिकट देकर वैश्य समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है। भाजपा का मूल नीति है सबका साथ सबका विकास। भाजपा सही समय पर सही निर्णय लेगी। जो वैश्य समाज के लिये स्वागत योग्य होगा। बैठक को संबोधित करते हुए श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा छपरा विधानसभा वैश्य समाज की धरोहर है, इसे हर हाल में बरकरार रखा जाएगा। किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा यदि वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाता हैं तो उस परिस्थिति में वैश्य समाज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा और उसे विजयी बनाएगा। कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार वैष्णवी ने कहा छपरा विधान सभा पर वैश्य समाज का पहला अधिकार है। इसका ख्याल सभी राजनीतिक दलों को करनी चाहिए। वैश्य समाज के वरीय नेता बरह्मदेव नरायण ज्ञानी ने कहा राजद से हम भावी प्रत्याशी हैं किंतु किसी भी वैश्य पुत्र को कोई भी राजनीतिक दल टिकट देती है तो हम उसका समर्थन करेंगे। व्यक्ति से बढ़कर समाज बड़ा है। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता ने कहा जो राजनीतिक पार्टी टिकट देगा हम सभी उसका समर्थन करेंगें। राष्ट्रीय वैश्य महासभा प्रदेश सचिव रमेश प्रसाद ने कहा वैश्य समाज का जो निर्णय होगा उसका हम समर्थन करेंगें। वैश्य जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने विभिन्न पार्टियों से मांग किया कि युवा वैश्य को प्रत्याशी बनाया जाय। संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रभु जी अग्रहरी ने किया। बैठक में वैश्य पदाधिकारियों में शैलेश साह मुखिया, जयप्रकाश सह,सकलदीप साह, रंजीत प्रसाद साह, संजीव गुप्ता, पिंकू कुमार, गोविंद साह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन