मांझी के घोरहट में पूर्व मंत्री प्रो रविंद्र नाथ मिश्र का हाथी हुआ पागल, महावत व वशेषज्ञ भी हुए फेल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी के घोरहट में शनिवार से पगलाया पूर्व मंत्री प्रो रविंद्र नाथ मिश्र का हाथी लाख प्रयास के बावजूद काबू में नही आ सका है। पिछले तीस घण्टे से हाथी को काबू करने के लिए महावत के साथ प्रो मिश्रा के अनेक परिजन तथा आसपास के दर्जनों विशेषज्ञ लगे हुए हैं। हाथी को पकड़ने के लिए पटना से बन बिभाग की टीम को भी बुला लिया गया है। भोला नामक यह हाथी शनिवार सुबह दस बजे हाथी खाना से निकलने के बाद अचानक तोड़ फोड़ मचाने लगा। प्रो मिश्रा की एक जीप को भी पलट दिया तथा भागने लगा। हाथी की पीठ पर सवार महावत सेराजुद्दीन ने उसे काबू करने की भरपूर कोशिश की लेकिन बेकाबू हाथी महावत को मारने का घण्टों प्रयास किया। अंततः महावत किसी तरह हाथी की पीठ पर से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। उधर हाथी दौड़ते हुए डुमरी गांव के समीप सरयु नदी के किनारे पहुंच गया। रविवार की सुबह पटना से आई बन बिभाग की टीम में शामिल सदस्यों ने भी हाथी को पकड़ने का अथक प्रयास किया। इसके अलावा दर्जनों लोग नाव के सहारे तथा पैदल उसे घेर कर काबू करने का प्रयास करते रहे। हालाँकि समाचार लिखे जाने तक हाथी नदी की धारा तथा रेत पर बेतरतीब ढंग से भाग दौड़ कर रहा था। हाथी के पगलाने की सूचना पाकर आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग जुट गए तथा नदी किनारे दिनभर भारी भीड़ लगी रही। पूर्व मंत्री के परिजन व मुखिया पति शैलेश्वर मिश्रा हरेन्द्र मिश्रा नरेंद्र मिश्रा तथा अशोक मिश्रा आदि हाथी को बहला फुसला कर काबू में करने का भी प्रयास कर रहे हैं। हाथी के नदी की धारा में बहकर दूसरे गांव के सामने पहुंचने की आशंका से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं। मांझी थाना पुलिस भी हाथी की गतिविधि पर लगातार नजर बनाए हुए है ताकि पगलाया मादा हाथी पानी से निकलकर किसी गांव को अपना निशाना न बना सके।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन