बाढ़ के पानी में आधा दर्जन जगहों पर ग्रामीण सड़क हुई ध्वस्त, ग्रामीणों ने बनाया खतरे का घेरा
मुरारी बाबा।भेल्दी
अमनौर प्रखंड में विनाशकारी बाढ का कहर लगातार जारी है। पुनः एक बार पानी बढ़ने से लोगों की मुसीबत बढ़ने लगी है। रायपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 12 सराय बक्स में ग्रामीण ईटीकरण वाली सड़क लगभग आधा दर्जन जगहों पर ध्वस्त हो गई है। जिससे ग्रामीणों समेत अन्य राहगीरों को आने-जाने में प्रतिदिन काफी परेशानी हो रही थी।
कई-कई बार महिलाएं व दूसरे गांव से आए राहगीर गिरने के कारण पानी में भीगने के साथ ही घायल व चोटिल भी हो जा रहे थे। जिस को देखते हुए रविवार को संत श्रीधर दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य मुरारी स्वामी के नेतृत्व में बांस के बलियो को सड़क किनारे टूटी हुई सड़कों लगाकर कपड़ा बांधकर खतरे के निशान बनाई गई, ताकि लोग अथाह पानी व अन्य जगह जाकर घायल नहीं हो। ग्रामीण दसरथ राय हरेश कुमार, सुपन, विनोद राय, मनजीत राय, चन्देश्वर राय, छठ्ठू राय, रमेश राय, रितेश, अभिषेक कुमार समेत अन्य ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को कहा गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुआ। इसको लेकर डीएम को आवेदन भी दिया गया था लेकिन पक्कीकरण व मरम्मती का कार्य नहीं हुआ। बाढ़ में आधा दर्जन जगहों पर सड़क ध्वस्त हो गई। अमनौर सीओ को सूचना देने के बाद भी कुछ नहीं किया गया। जिसके बाद ग्रामीण हार कर अपने स्तर से ही सड़क का खतरे के निशान बना दिए ताकि छोटे-छोटे बच्चे बच्चों अथाह पानी में न जाए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन