एक सप्ताह से गायब युवक जख्मी स्थिति में मिला, इलाज के दौरान मौत
बनियापुर(सारण)। लगभग एक सप्ताह से घर से गायब युवक जख्मी हालत में गांव के ही स्कूल की एक कमरे में मिला। जिसकी ईलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढूका गांव की है। मृत युवक बैद्यनाथ साह का 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र साह बताया जाता है। युवक की मौत की सूचना के बाद घर में मातम पसर गया। मृतक की पत्नी चंदा देवी तथा उसकी मासूम बच्ची अंजली और पल्लवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के सम्बंध में मृतक के भाई सुरेंद्र साह ने बताया है कि छह दिनों पूर्व उसका भाई घर से गायब हो गया था। ऐसा अंदेशा है कि उसकी भाई की कुछ लोगो ने जमकर पिटाई कर दी है। फिर उसे स्कूल की कमरे में फेंक दिया है। जख्मी होने के कारण वह चल फिर नहीं सका और स्कूल में ही कई दिनों तक पड़ा रहा। जहाँ पिटाई के कारण युवक के मानसिक रूप से भी अस्वस्थ्य होने की बात बताई जा रही है। इस बीच रविवार को किसी की नजर स्कूल के कमरे में पड़े युवक पर पड़ी। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल बनियापुर लाये। जहां से गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। ले जाने के क्रम में ही युवक ने दम तोड़ दिया। एक तरफ जहां परिजन युवक की मौत का कारण पिटाई बता रहे हैं। वहीं शव पर जख्म का निशान नही होने के कारण पुलिस पिटाई की बात को इन्कार कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शव पर कोई भी दाग या जख्म नहीं देखा गया है। वहीं गायब युवक गांव के ही एक स्कूल की कमरे में पड़ा रहा और उसकी जानकारी किसी को भी नहीं लगी। यह भी जांच का विषय है। जिसपर पुलिस पैनी नजर रख अनुसन्धान में जूटी है। घटना के बाद एसडीपीओ सदर अजय कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच की। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि