एकमा में एक महिला सहित दो नये कोरोना संक्रमित मिले
- एकमा में पुलिस व प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान जारी
एकमा (सारण)। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण बीमारी की रोकथाम के लिए लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर बीमारी से बचने के लिए लोगों को फेस मॉस्क लगाने, साबुन से हाथ की सफाई व सामाजिक दूरी बनाने समेत कई तरह के उपाय बताये जा रहे है। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुन्दन कुमार, अंचल पदाधिकारी सुषमा कुमारी, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी व पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता द्वारा एकमा बाजार में सरकार के आदेशों का अनुपालन विक्रेताओं व क्रेताओं से कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी एकमा में कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रशिक्षित एएनएम संगीता कुमारी व राहुल दूबे के द्वारा 22 संदिग्ध बीमार लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया। जांच में भरहोपुर गांव की एक महिला व जई छपरा गांव के एक युवक संक्रमित पाये गए है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमितों को आवश्यक निर्देशों के साथ उन्हें अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए हिदायत दिया गया। आवश्यक दवाएं की आपूर्ति उन्हें जल्द ही करा दिये जायेंगे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि