बाढ़ का दंश झेल रहे गरीबों व असहायों के मदद के लिए आगे आयी “पंख”

- सारण जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का किया वितरण
- अब तक 535 राहत कीट का किया गया वितरण
- जोमैटो और संकल्प एक पहल संस्था भी कर रही है सहयोग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा(सारण)। कोरोना संकट के बीच सारणवासी बाढ़ की विभीषिका भी झेल रहे हैं। ऐसे में कई ऐसे परिवारों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उनके आशियाने बाढ़ के बहाव में डूब गए हैं। वे फुटपाथ पर रहने के लिए मजबूर हैं और उन्हें खाने-पीने के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन परिवारों के मदद करने के लिए स्वयंसेवी संस्था पंख ने अपना हाथ बढ़ाया है। संस्था के सदस्यों के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। संस्था के सदस्य रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि जोमैटो और संकल्प एक पहल संस्था के सहयोग से पंख एआरजी हॉस्पिटल छपरा के द्वारा असहाय और गरीबों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है। सारण जिले में अब तक 535 राहत पैकेट का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर डॉ अमरेंद्र कुमार, गौरव कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

राहत पैकेट में यह है सामान:
बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किए जा रहे राहत पैकेट में 4 किलो चूड़ा, मीठा, बिस्किट 2 किलो मूढ़ी, दूध पिक्चर शॉप समेत अन्य जरूरी सामान शामिल है। संस्था द्वारा पैकेट तैयार कर निरंतर बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया जा रहा है । राहत पैकेज प्राप्त करने के बाद बाढ़ पीड़ितो के चेहरे पर एक अजब सी उम्मीद देखने को मिल रही है और वह इस संस्था के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहे हैं।
535 राहत पैकेज का वितरण:
संस्था के सदस्य रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि पंख के द्वारा सारण जिले में अब तक 535 राहत पैकेट का वितरण किया जा चुका है। आगे भी इस तरह के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार की भीषण परिस्थिति में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । राहत पैकेज के साथ-साथ संस्था के द्वारा जरूरी दवाओं का भी वितरण किया जाएगा। इस कार्य में जोमैटो और संकल्प एक पहल संस्था के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम