भारत स्काउट औऱ गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय ने फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम का किया आगाज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट सारण आलोक रंजन ने सोमवार को राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित फिट इंडिया हिट इंडिया का विधिवत वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया औऱ उक्त जानकारी देते हुए बताये कि युवा मामले और खेल मंत्रालय, सरकार भारत ने फिट इंडिया का शुभारंभ किया। वही सारण ज़िले के बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप गड़खा बसंत एडवांस स्काउट मास्टर आशीष रंजन इस मुहिम से जुड़े आशीष रंजन पहले ऐसे स्काउट हैं इंडिया हीट इंडिया से जुड़ने वाले व सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि आप भी इस मुहिम से जुड़े , भारत स्काउट गाइड सारण का नाम रौशन करे , आशीष ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहे कि मैं खुद से वादा करता हूं कि मैं शारीरिक गतिविधि के लिए समय दूंगा और हर दिन खेल और मैं अपने परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित करूंगा । भारत को एक फिट राष्ट्र बनाने के लिए।इसी कार्यक्रम से जुड़ फिट इंडिया हिट इंडिया का आगाज करते हुए राष्ट्रपति स्काउट एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज ने कहा कि इस तरह का आयोजन ज़िला में लगातार होते रहना चाहिए और उन्होंने ये भी बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को शारीरिक रूप से स्वाथ्य होने में मदद मिलेगी तथा साथ साथ युवा वर्ग को इससे प्रेरणा मिलेगी।
क्षेत्रीय संगठन आयुक्त सुश्री रूबी पर्बत ने बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, नेशनल मुख्यालय बीएसजी के सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए हर स्तर पर आमंत्रित कर रहा है कार्यक्रम में फिट इंडिया फ्रीडम रन की रिपोर्ट भेजने के लिए गूगल लिंक का उपयोग करें। युवा लोगों को प्रेरित करने और उन्हें शामिल करने के लिए जमीनी स्तर तक आगे के संचार के लिए “फिट इंडिया हिट इंडिया” गतिविधियों के माध्यम से। फिट इंडिया मूवमेंट फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन कर रहा है ।
उक्त अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश सिंह, ज़िला सचिव त्रिवेणी कुँवर ,जिला आयुक्त स्काउट दीनानाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, एडवांस स्काउट मास्टर ज्योति भूषण आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा