सात मध्य विद्यालय हुएं उच्च विद्यालय, छात्रों को होगी सहूलियत

बहरौली पंचायत में मुखिया अजीत सिंह ने किया उद्घाटन
बिहार सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों पटना से ही विडियो कान्फ्रेसिंग से पूरे बिहार में 3304 विद्यालयों को उच्च विद्यालय में अपग्रेड कर उद्घाटन किया।वही उसी क्रम में मशरख प्रखंड क्षेत्र के सात मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड कर सोमवार को उद्घाटन किया गया।वही कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर प्रखंड में भी उच्च विद्यालयों में अपग्रेड मध्य विद्यालयों में सोशल डिस्टेंस का पालन कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मशरख प्रखंड क्षेत्र के सात मध्य विधालयो को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय में किया गया है। जिसमें उत्क्रमति मध्य विद्यालय पदमौल, छपिया, मदारपुर हिंदी,गनौली,गंगौली,बहरौली पांडेय टोला,सिकटी हैं। वही बहरौली मुखिया अजित सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाण्डे टोला को उच्च विद्यालय में अपग्रेड का विधिवत फीता काटकर उद्धघाटन किए। मौके पर बहरौली मुखिया अजित सिंह ने बताया कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ग्रामीण शिक्षा के लिए एक अच्छी पहल है कि हर पंचायत में एक उच्च विद्यालय हो।
इस मौके पर उच्च विद्यालय बहरौली का उद्घाटन करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मशरख प्रखंड क्षेत्र में हर पंचायत में उच्च विद्यालय हो जाने से पंचायत के सभी विद्यार्थियों को काफी हद तक सहूलियत होगी। खास कर ग्रामीण क्षेत्रों की लड़किया को अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लंबी दूरी नही तय करनी पड़ेंगी। उन लड़कियों के लिए अब खुशी की बात है कि अब उनको बिना लंबी दूरी तय किए बिना अपने पंचयात के अंतर्गत ही स्कूल में जा कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकती है।वही प्रखंड क्षेत्र में सभी सातों पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों मे खुशी देखी गई। मौके पर बहरौली के प्रभारी प्रधान्ध्यापक दीनानाथ साह, शिक्षक पवन कुमार पाण्डेय,ममता कुमारी,नन्दनी कुमारी,सिमा कुमारी, वार्ड सदस्य मुकेश बाबा, विक्रमा प्रसाद ,स्वक्षग्रही राहुल सिंह, शैलेन्द्र सिंह,अजित बैठा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा