मुहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने की विधि व्यवस्था की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं आखाड़ा समिति के सदस्यगण तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देष, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा मुहर्रम पर्व पर जारी अपील को लेकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुयी।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा 6 सितम्बर तक के लिए अनलाॅक-3 को विस्तारित किया गया है। इस अवधि में सभी धार्मिक स्थलों को आमलोगों के लिए बंद रखा गया है तथा किसी भी तरह के धार्मिक जमावड़े को प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार के स्पष्ट गाईट लाईन के बावजूद भी धार्मिक अवसरों या पर्व-त्योहार के अवसर पर लोगों का छिटफूट जमावड़ा देखा जा रहा है जो कोरोना संकट के समय में मानव जीवन के लिए खतरनाक है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक अवसरों पर लोगों का सार्वजनिक स्थलों या धार्मिक स्थलों पर इकट्टा होना प्रतिवंधित है। इस वर्ष मुहर्रम का पर्व 30 अगस्त को मनाये जाने की संभावना है। इसको लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड, पटना तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के द्वारा कोरोना संकट के समय अनलाॅक-3 के गाईड लाईन का पुर्णतः पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में अपील भी जारी की गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलों एवं थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक भी की जा रही है। जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि मुहर्रम के अवसर पर अलम, ताजिया, सिपर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा। शस्त्र प्रदर्शन भी नहीं होगा तथा लाउडस्पीकर अथवा डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जायेगा तथा अखाड़े का आयोजन भी नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इमामबाड़ा में उसके प्रबंध समिति के सदस्यगण सोषल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रह सकते हैं। लोग अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि वक्फ बोेर्ड द्वारा जारी अपील की प्रति सभी थानों एवं अंचलों में चिपका दी जाय। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोवडि-19 के समय पर्व-त्योहार के अवसर पर क्या करना है और क्या नहीं करना है इसे युवा वर्ग के लोगों को बताया जाय ताकि किसी को कोई भ्रम नहीं रहे। बैठक में उपस्थित जामा मस्जिद, छपरा के अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि जिले के सभी ईमाम एवं लाईसेंसधारियों को वक्फ बोर्ड द्वारा जारी अपील की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए कहा गया है। बैठक में उपस्थित आखाड़ा समिति के सदस्यगण द्वारा भी सहमति व्यक्त की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, टाउन थाना एवं भगवान बाजार थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा