आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों में जमकर मारपीट, नौ घायल
मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी दलित टोला गांव में सोमवार की सुबह आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों में जमकर हुए मारपीट में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक पक्ष की पहचान गोपालवाड़ी दलित टोला गांव निवासी स्व देवन राम की 50 वर्षीय पत्नी शांति कुंवर, तूफान राम के दो पुत्र 16 वर्षीय अर्जुन कुमार,18 वर्षीय दीपक कुमार और दूसरे पक्ष से छठू राम के 24 वर्षीय पुत्र राजन कुमार राम,लाल बाबू राम के 18 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी,स्व मनन राम की 30 वर्षीय पत्नी प्रभा कुंवर, लाल बाबू राम की 40 वर्षीय पत्नी सोनिया देवी के रूप में हुई।
मामले में दोनों पक्षों द्वारा घायलों के पीएचसी में इलाज के दौरान अफरा तफरी बनी रही। मामले में घायलों ने बताया कि एक दिन पहले गांव के लड़के से एक पक्ष द्वारा मारपीट की गई जिसमें दूसरे दिन सुबह में फिर से मारपीट की गई जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों द्वारा थाना पुलिस में आवेदन देने की बात बताई गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा