भेल्दी में चांदचक के समीप एनएच 2 जगह हुआ ध्वस्त बाइक एवं चार पहिया वाहन हो रही है खराब
- दिन में पुलिस तो रात में असमाजिक तत्वों द्वारा की जा रही है वसूली
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी(सारण)। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना के समीप चांदचक में मुख्य मार्ग पर बह रहे पानी के बहाव के कारण एनएच 722 दो जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई।बाइक और छोटे वाहनों गड्ढे में फंसने से खराब हो रही है। सड़क पर तीन फिट पानी बहने के कारण सड़क दिखाई नही दे रही हैं। आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होने लगी। जिसके बाद ग्रामीण मिथुन कुमार धर्मेंद्र कुमार राय मुन्ना कुमार विपिन गिरी सोनू कुमार गिरी समेत अन्य लोगों ने बोरे में बालू भरके सड़क किनारे गड्ढे को बराबर ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो परंतु, ओवरलोडेड ट्रक के आने जाने के कारण वह बालू तुरंत ही पानी में बह गया। जिसके बाद सड़क निर्माण कंपनियों से ग्रामीणों ने अनुरोध किया जिसके बाद सड़क निर्माण कंपनी ने तत्काल आवाजाही शुरू कराया। परंतु शरारती लोगों द्वारा पुनः बालू भरे को फेंक दिया गया। वहीं कुछ ट्रक चालकों का आरोप है कि रात्रि में पानी के कारण सड़क दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे गाड़ी बीच सड़क में बाढ़ के पानी में फंस जा रही है। गांव के कुछ बच्चे 50 रुपये प्रति गाड़ी लेकर ट्रक को पार करा रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो दिन में पुलिस द्वारा वसूली की जा रही है। तो रात में असामाजिक तत्वों द्वारा जिससे वाहन चालकों में काफी दहशत है। पहले ही सड़क पर 3 फीट पानी बह रही है और ऐसे में दो जगहों पर बड़ा होना जानलेवा साबित हो सकती हैं।
सड़क निर्माण कंपनी और पुलिस ने एनएच को 1 माह पहले किया था सील
सड़क निर्माण कंपनी और पुलिस द्वारा एनएच 722 पर चांदचक,कटसा, सराय बक्स समेत अन्य जगहों पर पानी के तेज बहाव होने के कारण चार पहिया वाहनों पर रोक लगाते हुए।भेल्दी और गड़खा में पुलिस द्वारा एनएच 722 को आधा दर्जन जगहों पर सील कर दी गई परंतु कुछ समय बाद ही पुलिस ने वसूली के साथ पुनः गाड़ियों का आवागमन शुरू करा दिया। बाढ़ में घर डूबने के कारण मैकी कोटवा के सड़क किनारे रह रहे एक मासूम बच्चे की अनियंत्रित वाहन की ठोकर से मौत हो गई जबकि उसके पिता घायल हो गए। उसके बाद भी पुलिस द्वारा वसूली नहीं रोका गया। पैसा नहीं देने पर एक चालक को पीटने के मामले में चालकों द्वारा फुर्सतपुर में सड़क जाम कर दिया गया। जिसके बाद गड़खा थानाध्यक्ष ने चालकों को शांत समझा-बुझाकर शांत कराया और आवागमन शुरू हुई।परन्तु फिर वसूली करते पुलिस नजर आ रही हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि