तरैया विधानसभा में विकास की जरूरत है : शत्रुध्न सिंह उर्फ नेता जी
धर्मेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखण्ड में विकास की गति को तेज करने के लिए 2020 के विधानसभा चुनाव में गेयर बदलने की जरूरत है। उक्त बातें तरैया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करने के मौके पर शत्रुध्न सिंह उर्फ नेता जी ने कहा। तरैया बाजार स्थित डॉ. टीएन सिंह के आवास पर तरैया विधानसभा क्षेत्र के आमजनता की एक बैठक कर शत्रुध्न सिंह उर्फ नेता जी ने चुनाव लड़ने की घोषणा किया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ. त्रिलोकीनाथ सिंह ने किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया। आंनद मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि तरैया में नेता वैसा होना चाहिए कि जनता की समस्या व बात को पदाधिकारियों तक पहुंचे तथा उस समस्या का निदान होना चाहिए। डॉ. त्रिलोकीनाथ सिंह ने कहा कि अगर तरैया के लोग चट्टानी एकता के साथ मदद कर देंगे तो शत्रुध्न सिंह उर्फ नेता जी को तरैया से विधानसभा में प्रतिनिधत्व करने को भेजा जा सकता है। शत्रुध्न सिंह उर्फ नेता जी ने कहा कि कहने को तरैया विधानसभा है लेकिन 1967 से लगातार तरैया क्षेत्र के बाहरी लोग प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। तरैया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अमनौर, मांझी, इसुआपुर के लोग करते आ रहे है। तरैया के लोग आपसी खींचातानी में रह जाते है और बाहर के लोग विधानसभा में पहुंच जाते है। जिस समय लोग हमें नहीं पहचानते थे उस समय हम जीत गये थे। हमको पराजित कर दिया गया। मौके पर दुलारचंद राय, आंनद मोहन सिंह, गणेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश सिंह, देव कुमार सिंह, रामनाथ राम, मुकेश अभिनन्दन, रामाधार सिंह समेत दर्जनों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवा वर्ग शामिल थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम