राउर आहार अपने के द्वार के तहत बाढ़ पीड़ितों के बीच पका पकाया भोजन का किया गया वितरण
धर्मेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। जदयू के प्रदेश सचिव श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा चलाए जा रहे “राऊर आहार अपने के द्वार” कार्यक्रम के तहत छठा दिन भी राहत कार्य जारी है।इस क्रम में तरैया प्रखंड के ग्राम पोखरेड़ा एवं गलिमापुर में पका पकाया भोजन का वितरण किया गया ।साथ ही पानापुर प्रखण्ड के रसौली, तुर्की एवं लगुनी लोहार टोला,साह टोला,नोनिया टोला देवी स्थान, हरिजन टोला एवं धोबी टोला में हजारों बाढ़ पीड़ितों के बीच पका पकाया भोजन का वितरण किया गया।उक्त मौके पर अमरनाथ सिंह, राजेन्द्र महतो, विजय शर्मा,हरेन्द्र राम,चंदन शर्मा,अंकित शर्मा,अमरेन्द्र सिंह एवं लंकेश बाबा सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान