भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता एवं बाढ़ पीड़ितों को उसके हक दिलाने को ले की बैठक
भेल्दी(सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर एवं परसा अंचल की संयुक्त बैठक लंगरपुरा में बम मांझी की अध्यक्षता में हुई जिसमें वर्तमान राजनीति के बारे में पूर्व प्राचार्य डॉक्टर महात्मा प्रसाद गुप्ता ने प्रकाश डाला एवं निर्णय लिया गया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाए ।अमनौर भाकपा अंचल सचिव सह अमनौर विधानसभा प्रत्याशी अवधेश कुमार राय के नेतृत्व में एक 10 सदस्यी एक शिष्टमंडल बनाया गया जो अमनौर, परसा और मकेर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से मिलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ज्ञापन दिया जाएगा एवं विधानसभा चुनाव हेतु “चलो गांव की ओर” मिशन के तहत विधानसभा के एक-एक गांव एवं शाखाओं में बैठक किया जाएगा जिसकी तैयारी हेतु कल भेल्दी कालेज में शिष्टमंडल सदस्यों का एक बजे दिन बैठक रखा गया है। आज बाढ़ की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि लोगों के पास सरकारी सुविधा का घोर अभाव है शौचालय नहीं है नाव की व्यवस्था नहीं है सारे समुदाय किचन बंद पड़े हैं और चारो तरफ लूट मचा हुआ है ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता एवं बाढ़ पीड़ितों को उसके हक दिलाने के लिए सदैव संघर्ष के लिए तैयार है। बैठक में कमरेड नसीम, परसा अंचल सचिव हाकीम अंसारी, अखिलेंद्र सिंह, सुरेन्द्र राय मोहन राय, सिताराम सिंह, पंडा प्रसाद, किशोरी राय कलावती देवी आदि लोगों ने भाग लिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम