सड़क दुर्घटना में घायल भुजा बिक्रेता की इलाज के दौरान मौत
अमनौर(सारण)। सड़क दुर्घटना में घायल भुजा बिक्रेता की मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई। मृतक अमनौर हरनारायण निवासी स्व जगनारायण तिवारी के पुत्र श्रीकांत तिवारी उर्फ शीशम तिवारी बताया जाता है। जानकारी के अनुसार गांव में भुजा बेचकर खोरी पाकर गोबिंद डीह के पास एसएच 73 अमनौर सोनहा पथ पर जैसे ही ठेला चढ़ाया की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बेलोरो ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया। इसके बाद बाइक ठेला से टकरा गया। जिसमें बाइक चालक एवं भुजा विक्रेता बुरी तरह जख्मी हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान भुजा विक्रेता की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बुढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सनाटा पसरा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा