मुहर्रम पर्व को लेकर मशरक पहुंचे डीएम एसपी,विधि व्यवस्था को लेकर आम जनों संग की बैठक

सामाजिक समरसता एवं भाई चारा हर हाल में कायम रखना है: एसपी सारण
मशरख थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने तरैया, इसुआपुर, पानापुर और मशरख थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस का पालन कर बैठक आयोजित किया।जिलाधिकारी ने गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मुहर्रम पर्व पर जारी अपील को लेकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा 6 सितम्बर तक के लिए अनलॉक-3 को विस्तारित किया गया है। इस अवधि में सभी धार्मिक स्थलों को आमलोगों के लिए बंद रखा गया है तथा किसी भी तरह के धार्मिक जमावड़े को प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार के स्पष्ट गाईड लाईन के बावजूद भी धार्मिक अवसरों या पर्व-त्योहार के अवसर पर लोगों का छिटफूट जमावड़ा देखा जा रहा है जो कोरोना संकट के समय में मानव जीवन के लिए खतरनाक है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक अवसरों पर लोगों का सार्वजनिक स्थलों या धार्मिक स्थलों पर इकट्टा होना प्रतिबधित है।जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि मुहर्रम के अवसर पर अलम, ताजिया, सिपर अथवा आखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा। शस्त्र प्रदर्शन भी नही होगा तथा लाउडस्पीकर अथवा डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नही रखा जायेगा तथा अखाड़े का आयोजन भी नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इमामबाड़ा में उसके प्रबंध समिति के सदस्यगण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रह सकते हैं।वही सिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सभी लोगों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया है उसका पालन सभी को करना है। लोग अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनायेंगे। पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने कहा कि कोविड-19 के समय में पर्व-त्योहार के अवसर पर क्या करना है और क्या नही करना है इसे आप अपने घर समेत आसपास के युवाओं को बताया जाय ताकि किसी को कोई भ्रम नहीं रहे।हर हाल में थाना क्षेत्र में सामाजिक समरसता एवं भाई चारा हर हाल में कायम रखना है। जिला प्रशासन द्वारा जारी निदेर्शो को थाना क्षेत्र में शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए कहा गया है।एसपी ने बतायी कि मोहर्रम के दिन पुलिस फोर्स हर जगह तैनात रहेगी तथा हर गतिविधि पर नजर रहेगी उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है तथा अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। बैठक में मढ़ौरा एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी, डीएसपी इंद्रजीत बैठा,मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, तरैया सीओ अंकु गुप्ता, बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर बीडीओ मो सज्जाद,सीओ रणधीर प्रसाद, थानाध्यक्ष के डी यादव, इसुआपुर बीडीओ पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों में उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,जिला पार्षद पुष्पा सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,बहरौली मुखिया अजीत सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह, रंजन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नु बाबू, दिनेश कुमार सिंह, पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो,सरपंच बिनोद प्रसाद,उदय सिंह,बीडीसी संजय सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह, तरैया सरपंच संघ अध्यक्ष सुनिल कुमार तिवारी,शिक्षक नेता कुमार प्रमोद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा