मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था कायम करने को ले सारण एसपी ने की शांति समिति की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मुस्लिम भाइयों का प्रमुख पर्व मुहर्रम के दौरान पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिले के नव पदस्थापित एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने मंगलवार को बनियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।एसपी ने बताया कि मुहर्रम के दौरान पुलिस बल पूरी तरह से अपने कर्तब्य के प्रति सजग और सतर्क रहेगी।ताकि कही भी किसी तरह की कोई घटना न हो सके।वही मुहर्रम के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।साथ ही लाउडस्पीकर का प्रयोग पर भी पूर्णतः पाबन्दी रहेगी।एसपी ने कहा कि क्षेत्र में अफवाह फैलाने वाले तथा नियमों की अनदेखी करने वालों को भी चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।एसपी ने कहा कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए अगामी छह सितम्बर तक बंद रखने तथा किसी भी प्रकार की धार्मिक जमावड़ा नहीं लगाने का निर्देश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है।जारी दिशा-निर्देश के आलोक में इस बार मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालने व प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। कोविड 19 की संक्रमण को देखते हुए इमामबाड़ा, जरीखाना इत्यादि स्थलों पर भीड़ इक्कठा करने पर भी रोक लगा दी गई है। इमामबाड़े की प्रबन्ध समिति के सदस्य सोसल डिस्टेंस के साथ ही उपस्थित होंगे।आम आदमी पर्व को घरो में रहकर ही मनाएंगे।एसपी ने बैठक के पूर्व थानाक्षेत्र के मिशकारी टोला में पहुंच आम लोगो से शांति बनाए रखने तथा प्रशासन की मदद की अपील की। जानकारी हो कि दो दिनों पूर्व मिशकारी टोला में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव व्याप्त हो गया था।बैठक में बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश मिश्र, एसआई अजय सिंह,डीएन साह,जदयू नेता सह पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा,जदयू जिला सचिव शम्स प्रवेज, जिलापार्षद प्रतिनिधि प्रवेज आलम,मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम, पूर्व मुखिया सुरेश साह, नागेंद्र साह,रविन्द्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा