बेहोशी की स्थिति में मिले युवक की ईलाज के दौरान हुई मौत के मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बीते रविवार को बेहोशी की स्थिति में मिले युवक की ईलाज के दौरान हुई मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी मृतक के भाई व मेंढुका निवासी सुरेंद्र साह ने दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही दिनेश साह, मोहन साह, अर्जुन साह, विशाल साह, राजेश साह, अरुण साह तथा शैलेन्द्र साह को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मृतक सत्येंद्र साह मजदूरी करता था। वह दिनेश साह के घर कुछ दिन मजदूरी किया था। जब उसने मजदूरी की मांग की तब दिनेश साह तथा उसके परिजन गाली गलौज करते हुए काम करने की बात कही। काम नहीं किये जाने की स्थिति में मजदूरी नहीं देने तथा जान मारने की धमकी भी दी। जिसका पूछताछ प्राथमिकी कर्ता ने किया था। मृतक ने अधिक मजदूरी मिलने पर काम करने की बात कही थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि शनिवार की रात तीन नामजद गांव के ही जमुनिया बाबा मठिया के पास देर रात को घूम रहे थे मेरा भाई भी मठिया की ओर गया था। काफी देर बाद भी वह जब घर नहीं लौटा तब खोजबीन शुरू की गई। रविवार को नामजद के घर जाकर पूछताछ की गई। जिसपर नामजदों ने झिड़क कर वापस भेज दिया। खोजबीन के दौरान ही किसी ने सूचना दिया कि सत्येंद्र ( मृतक) उत्क्रमित। मध्य विद्यालय मेंढुका के एक कमरे में बेहोश पड़ा है। परिजन आनन फानन में उसे रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया जहां से गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। ले जाने के क्रम में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने नामजदों द्वारा मारपीट कर स्कूल के कमरे में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अनुसन्धान में जूटी है वहीं नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा