आपसी विवाद में पड़ोसियों ने महिला को पीटा, पांच पर नामजद एफआईआर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)।आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा ही पड़ोसी महिला को मारपीट कर जख्मी करने के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे पांच लोगों को नामजद किया गया है। मामला मानोपली गांव का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता रीना सिंह ने बताया है कि मेरे पति मजदूर रखकर पुराने घर मे उपजे जंगल की साफ- सफाई करा रहे थे। तभी पट्टीदारी के ही रमेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह, प्रभु सिंह, सोशिल सिंह, रजनी कुमार सिंह एक राय होकर पहुँच मजदूर को काम करने से रोक दिया। गाली-गलौज करते हुए मजदूर को भगाने लगे। जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर सभी नामजद मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिए। पीड़ित महिला ने प्राथमिकी में नामजदों पर आरोप लगाया है कि उक्त नामजद मेरे जमीन को हड़पना चाहते है और फर्जी तरीके से कागजात बनाये हुए है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा