बाजार में सब्जी खरीदने गए व्यक्ति की स्प्लेंडर बाइक चोरी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सब्जी खरीदने गए व्यक्ति की स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर सब्जी मंडी का है। पीड़ित कन्हौली मनोहर मिश्कारी टोला निवासी मुस्तकार मियां ने स्थानीय थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे बताया है कि सुबह में सब्जी खरीदने के लिये पैगम्बरपुर मंडी गया था। जहाँ बाइक खरी कर सब्जी की खरीदारी करने लगा। कुछ देर बाद वापस आया तो बाइक खड़ी की गई जगह से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक के संबंध में कोई जानकारी नही मिली। बताते चले कि पूर्व में भी उक्त सब्जी मंडी से कई बाइक की चोरी हो चुकी है। हाल के दिनों में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर बाइक स्वामी काफी चिंतित दिख रहे है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़-भाड़ वाली जगह से भी चोर गिरोह के सदस्य बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे है।जिससे लोगों में भय का माहौल कायम है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन