बिहार सरकार के उदासीन एवं शोषणपूर्ण रवैये पर कार्यपालक सहायकों में आक्रोश
छपरा(सारण)। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष निलेश कुमार की अध्यक्षता में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश कमिटी के आह्वान पर आंदाेलन में सक्रिय भूमिक निभाने पर विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं नीतीश सरकार द्वारा कार्यपालक सहायकों के प्रति उदासीन एवं शोषणपूर्ण रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए घोर निंदा की गई। संघ के नेताओं ने कहा कि कोराेना लॉकडाउन में सभी कार्यपालक सहायक अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किये। इस दौरान जिले के दर्जनों कार्यपालक सहायक कोरोना पॉजिटिव भी हो गये। साथ हीं वर्तमान में बाढ़ त्रासदी में भी सरकार कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। फिर भी सरकार शोषण पूर्ण रवैया अपनाते हुए अभी तक नियमितकरण नहीं कर रही है। जो नीतीश सरकार के तानाशही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार कार्यपालक सहायको नियमित नहीं करती है तो पूरजोर विरोध किया जाएगा। वहीं संघ के नेताओं ने सर्वसम्मति से नियमितिकरण होने तक प्रत्येक स्तर पर सरकार के प्रति आंदोलनरत रहकर विरोध दर्ज करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर राजन कुमार शर्मा, सुशील कुमार, श्रीराम कुमार, अजय राज, अमीर हसन, रितेश कुमार, रवीश कुमार, अविनाश कुमार, किशन कुमार, अश्विनि कुमार भारती सहित कई कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा