सीओ का डिजिटल हस्ताक्षकर प्रयोग कर अतिपिछड़ी जाति के लोगों अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र किया गया निर्गत, तीन पर एफआईआर
अमनौर(सारण)। जिले के अमनौर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग कर अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी सुशील कुमार को मिलने पर जांच कर कार्यालय के तीन कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें आईटी सहायक मो. अली, कार्यपालक सहायक मनमोहन प्रसाद एवं जनमेजय प्रसाद सिंह पर एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि गत 14 जनवरी को भेल्दी थाना के जोगनी परसा गांव के आवेदक त्रिभुवन महतो के पुत्र विजय कुमार महतो जो नोनिया जाति का है, अति पिछड़ी समुदाय में आता है। सीओ ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा है कि डिजिटल हस्ताक्षर का धोखाधड़ी करके आवेदक विजय कुमार महतो का जाति प्रमाणपत्र अनुसूचित जाति समुदाय के खड़िया जाति प्रमाण पत्र बना दिया गया है। डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करने का अपील किया है। इस पर अमनौर थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा