गोसी छपरा गांव के जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी में वह जाने से हुई यातायात बाधित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। थाना क्षेत्र के गोसी छपरा गांव के जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी में वह जाने से सुबह से ही यातायात बाधित हो गई जिस सड़क से ग्रामीण हाट बाजार अस्पताल ग्रामीणों की संपूर्ण व्यवस्था को लाचार कर दी जिससे गामीण काफी दुखी है गोसीछपरा गांव बाढ़ के पानी में टापू की स्थिति बना हुआ है इस रोडके बह पर जाने से गांव का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है लेकिन सुबह से ही खबर मिलते हैं स्थानीय मुखिया सोनी कुमारी के पति उमेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना की तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर टूटे हुए सड़क पर चचरी पुल का निर्माण कराया तथा ग्रामीणों ने मुख्य पति उमेश सिंह को धन्यवाद दियाउसके बाद इस गांव में फिर से आवागमन चालू हुआ।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि