जरुरतमंदों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता : श्रीकांत यादव
- राजद नेता ने जनसंपर्क कर बाढ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा विधानसभा क्षेत्र के लहलादपुर प्रखंड के बसही पंचायत के खेदू छपरा गांव में राजद के भावी प्रत्याशी श्रीकांत यादव के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन व जरूरी राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ की त्रासदी व कोरोना महामारी काल में सभी जरुरतमंदों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। श्री यादव ने कहा कि इसी के तहत लालू रसोई का संचालन कर बाढ पीड़ितों को पका-पकाया पौष्टिक भोजन भी वितरण कराया जा रहा है। इस दौरान राजद नेता श्री यादव ने मिर्जापुर, बसहीं व रसूलपुर पंचायत के गांवों का भी भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया। इस अवसर पर लहलादपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष भरत महतो, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, मंटू राय, असलम खान, डॉ राजेंद्र राय, पूर्व मुखिया दिलीप राय, उमा शंकर राय, आजाद प्रसाद, प्रकाश दास, दीपक कुमार, रितेश पटेल सहित अन्य राजद कार्यकर्ता भी शामिल रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन