संगम बाबा ने पानापुर के विभिन्न गांवों में राहत सामग्री बांटी साथ ही क्षेत्र की जनता से कहा न थका हूं न थकूंगा कभ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। न थका हूं न थकूंगा कभी। यह बात अगर मेरी खुद की हो तो ठहर भी जाऊँ, मगर बात जनता के दुख-दर्द और हितों की हो तो उनके लिये लड़ जाऊँ मैं। जनता के हीतों के लिये लङता आया हूँ और लड़ता ही रहूँगा। हरसंभव उनकी मदद करता ही रहूंगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखण्ड के गांवों में बाढ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान कही। वहीं कोरोना काल से लेकर बाढ की विभिषिका तक तकरीबन 6 माहों से लगातार तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में जरुरतमंदो व पीड़ितों के बीच मुखिया संगम लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। इसी दौरान पानापुर प्रखण्ड के टोटाहाँ व बेलऊर पंचायत के बिजौली, बिजौली यादव टोला, दुबौली, मेथौरा नोनिया टोला, यादव टोला, हजाम टोला, पकङी नरोत्तम, शहबाजपुर, टोटाहाँ मलिकाना बगहूत टोला समेत दर्जनों गाँवों में घर-घर जाकर संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटी। वहीं छोटे-छोटे बच्चों के बीच संगम बाबा ने मिठाईयाँ व चाकलेट भी बाँटें। इस मौके पर विकास यादव, मनोज सिंह, मुकेश यादव, बिजेन्द्र पेन्टर, मनीष महतो, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश माँझी, राकेश राय, बलिस्टर सिंह, मुन्ना शर्मा, महेश राम, सुरेन्द्र गिरि, सोनू राय, चंदन राय, अरुण राय, नीरज राय, गणेश राय, गया राय, विनायक राय, प्रभू राय, अनील राय, शेखर पेन्टर, राहुल सिंह, गुड्डू सिंह, सुधीर सिंह, उमेश ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, रीतेश ठाकुर, संतोष राय मौजूद थे ।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान