शराब लदी पिकअप का पुलिस ने किया पीछा, अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलटी, चालाक गिरफ्तार
- पिकअप पर लदे पांच ड्राम में एक हजार लीटर शराब पुलिस ने किया बरामद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। क्षेत्र के गलिमापुर नहर के पास से तरैया थाना पुलिस ने शराब लद्दी एक पिकअप के साथ चालक को भी मौके पर गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा हैं कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया के गलिमापुर में शराब लद्दी एक पिकअप का पीछा किया तो उसका चालक पिकअप को तेजी से लेकर नहर के रास्ते मोड़ कर भागने लगा। जिसका पुलिस जीप से पीछा किया गया। नहर का रास्ता संक्रिन होने के कारण पिकअक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गया। तथा उसका चालक पानी में कूदकर भागने लगा। जिससे पुलिस बल के सहयोग से पानी में ही पकड़ा गया। पकड़ा गए व्यक्ति ने अपना नाम पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी मिथिलेश कुमार बताया। मौके पर पुलिस ने पिकअप से दो सौ लीटर के पांच ड्राम में एक हजार देसी शराब बरामद किया। वही मौके पर गिरफ्तार चालक द्वारा इस धंधे में संलिप्त अन्य धंधेबाजों के भी नाम का खुलासा किया गया है। चालक के निशानदेही पर पुलिस संलिप्त अन्य शराब व्यवसायियों तक पहुचने की कोशिश कर रही है। वही गिरफ्तार पिकअप चालक को जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के शराब व्यवसायियों में काफी हड़कंप मचा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा