छपरा में मारपीट में बीच-बचाव के दौरान पूर्व उपसरपंच को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
छपरा(सारण)। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग में मंगलवार को होली की देर शाम मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुँचे पूर्व उप सरपंच को अज्ञात लोगों ने गोली मार दिया। जानकारी के मुताबिक डुमरी गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी। जिस मामले को शांत करवाने के उद्देश्य से पंचायत के उप सरपंच बिरला सिह उर्फ विनोद सिंह पहुँचे । उसी दौरान वहाँ गोली चल गई। गोली बिरला सिंह के पैर में लग गई। गोली लगते ही वहां की अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । आनन-फानन में पूर्व उप सरपंच को परिजनों ने सोनपुर के रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। वही घटना की सूचना मिलने पर सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में डीएसपी स्वयं पहुँच कर घायल से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल किये। घायल विनोद सिंह उर्फ बिरला सिह बताया कि दो पक्षों के बीच में मारपीट हो रही थी और वहां झगड़ा शांत कराने पहुंचे इसी बीच किसी ने उक्त व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। वही घटना के बाद व्यपात तनाव को देखते हुए डुमरी में नयागांव थानाध्यक्ष के साथ ही कई थानों की पुलिस पहुची। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा