बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के उसरी गांव में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतिका उक्त गांव निवासी मनोज दास के पांच वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी बताई जाती हैं। बताया जाता हैं कि बच्ची घर के पीछे शौच करने गई थी। घर के अगले बगल में बाढ़ का पानी लगा हुआ है। जहां उसका पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चली गई। जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू पहुंचे तथा पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया तथा शव को थाने भेजवाया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। डुमरी मुखिया प्रतिनिधि श्री सिंह ने पीड़ित परिजन को आर्थिक सहायता भी किया। मौके पर डुमरी बीडीसी साबिर हुसैन, नीरज सिंह, मनोज राम, विनय कुशवाहा, उपमुखिया प्रतिनिधि भूतनाथ सिंह उपस्थित थे। बात दें कि बाढ़ के पानी में अबतक 17 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा