इसुआपुर के छपियाँ के सङकों पर बाढ पिङितों को संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई

- बाढ के कहर ने किसान-मजदूरों को अव्यवस्थित कर दिया- संगम बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
इसुआपुर (सारण)। बाढ़ से किसानों की बहूत क्षति हूई है । बाढ के कहर से सबसे ज्यादा किसान और मजदूर वर्ग के लोग तबाह हैं । बाढ के पानी के कम होने के बाद भी अपने-अपने घरों में सारी चीजों को फिर से व्यवस्थित ढंग से कर रहने में महिनों लग जायेंगे । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरण करने व जनसम्पर्क के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के छपियाँ स्थित मशरख से तरैंयाँ जाने वाली मुख्य सङक के किनारे रह रहे बाढ पिङितों व अगौथर बलुआ पर गाँवों में राहत सामग्री पहूँचाई । मौके पर विवेक राय, राजदेव राय, शहबाज आलम, धर्मेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र राम, पिन्टू यादव, प्रवेज अख्तर, शमीम अंसरी, अख्तर हुसैन, विक्की सिंह, छोटू सिंह, टुटु सिंह मौजूद थे ।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम