इसुआपुर के छपियाँ के सङकों पर बाढ पिङितों को संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई
- बाढ के कहर ने किसान-मजदूरों को अव्यवस्थित कर दिया- संगम बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
इसुआपुर (सारण)। बाढ़ से किसानों की बहूत क्षति हूई है । बाढ के कहर से सबसे ज्यादा किसान और मजदूर वर्ग के लोग तबाह हैं । बाढ के पानी के कम होने के बाद भी अपने-अपने घरों में सारी चीजों को फिर से व्यवस्थित ढंग से कर रहने में महिनों लग जायेंगे । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरण करने व जनसम्पर्क के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के छपियाँ स्थित मशरख से तरैंयाँ जाने वाली मुख्य सङक के किनारे रह रहे बाढ पिङितों व अगौथर बलुआ पर गाँवों में राहत सामग्री पहूँचाई । मौके पर विवेक राय, राजदेव राय, शहबाज आलम, धर्मेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र राम, पिन्टू यादव, प्रवेज अख्तर, शमीम अंसरी, अख्तर हुसैन, विक्की सिंह, छोटू सिंह, टुटु सिंह मौजूद थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा