यूपी से मांझी के रास्ते सिवान ले जाये जा रहे एक ट्रक मवेशियों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। यूपी से मांझी के रास्ते सिवान ले जाये जा रहे एक ट्रक मवेशियों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से ताजपुर के समीप खदेड़कर पकड़ लिया। हालांकि ट्रक चालक व उसपर सवार अन्य तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक पर लदे एक दर्जन बैलों को मुखिया सुरेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक से उतारते समय तीन बैल चंगुल से निकल कर भाग निकले उनको भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरामद सभी पशुओं को बेतरतीब ढंग से ट्रक में लादा गया था जिसके कारण अधिकांश पशु चोटिल हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार मांझी होकर ताजपुर के रास्ते सिवान जा रहे ट्रक पर मवेशी लदे होने की आशंका के बाद ट्रक का पीछा कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ताजपुर के पास ट्रक को पकड़ा। थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि जब्त ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम