एकमा में फिर चार युवक मिले कोरोना संक्रमित, लोगों में दहशत
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। जिला प्रशासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रशिक्षित एएनएम निर्माला कुमारी, संगीता कुमारी, लैब टेक्निशियन कन्हैया कुमार व राहुल दूबे के द्वारा 58 संदिग्ध मरीजों का रैपिड एंटीजन किट से कोविड 19 बीमारी की जांच की गई। जांच में दाउदपुर बाजार के एक व एकसार पंचायत के लंगड़ा टोला गांव के तीन युवक कोरोना संक्रमित पाये गए।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवकों को उन्हें अपने घरों में सुरक्षित रहने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि आवश्यक दवाएं उन्हें शीध्र उपलब्ध कराने का भरोसा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया गया है। क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमण की बीमारी से आम जनमानस में दहशत उत्पन्न हो गया है। उधर पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना बीमारी से सुरक्षित रहने के उपाय बताये जा रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा