बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थलगत रिपोर्ट हेतु पंचायत अध्यक्षों बुलाई गई बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी का जलस्तर कम होने के साथ ही जदयू प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए तरैया स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रखंड के सभी जदयू पंचायत अध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित प्रखंड स्तर के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई एवं सभी पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने पंचायत की रिपोर्ट अति शीघ्र सौंपने को कहा। बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब बाढ़ का पानी कम होने लगा है ऐसे में लोगों को घर वापसी के समय होने वाली समस्याओं पर ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि इतने दिनों तक विस्थापित रहने के बाद घर लौट रहे लोगों को घर पहुंचने पर भी काफी सारी समस्याएं होंगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित लोगों को जिआर राशि मिली कि नहीं? सड़क संपर्क ठीक है कि नहीं? ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ कि नहीं? राशन कार्ड बना कि नहीं? वोटर कार्ड है कि नहीं? इसके अलावा भी किसी व्यक्ति विशेष को अन्य कोई समस्या हो उसकी सूची बनाकर अति शीघ्र कार्यालय में प्रस्तुत करें। मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्षों को इन समस्याओं के विषय में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है एवं इनकी रिपोर्ट प्राप्त होते ही इनके निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि जिन इलाकों से बाढ़ का पानी अभी उतरा नहीं है वैसे इलाकों में “राउर आहार अपने के द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से पक्के पकाये भोजन का वितरण जारी रहेगा वहीं दुर्गम जगहों पर जहां वाहन जाने की व्यवस्था नहीं है वैसे इलाकों में सुखा राशन का वितरण पूर्ववत जारी रहेगा। बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह कुशवाहा, महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष सलमा खातून, छात्र जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश सिंह पटेल, प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राम अयोध्या साह, दुर्योधन प्रसाद, अजय कुमार सिंह, दिनेश साहनी, राज नारायण पटेल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन