तरैया एसबीआई बैंक का एक स्टाफ कोरोना पोजिटिव, सैनेटाइजेशन के लिए बैंक बंद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा के एक कर्मी का रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद पुरे ब्रांच में हड़कंप मच गया एवं आनन-फानन में बैंकिंग कार्य को पूर्ण रूप से बाधित कर बैंक को खाली कराया गया। तथा बैंक परिसर को सैनिटाइज करने के लिए 2 दिनों के लिए बैंक को बंद कर दिया गया। बता दें कि बैंक का एक कर्मी जिन्हें दो-तीन दिनों से कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया एवं रिपोर्ट पोजिटिव आते ही बैंक के सभी सहकर्मियों में हड़कंप मच गया एवं सभी अपना-अपना टेस्ट कराने के लिए अस्थाई रेफरल अस्पताल तरैया में पहुंचे जहां एंटीजन टेस्ट किट के द्वारा पूरे स्टाफ का टेस्ट किया गया लेकिन राहत की बात रही कि अन्य सभी स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। एक संक्रमित व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी बैंक के स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बैंक कर्मियों ने जहां राहत की सांस लिया वही बैंक में आने वाले प्रखंड भर के ग्राहकों को भी कोरोना संक्रमित होने का भय सता रहा है। बता दें कि इसके पूर्व भी एक कर्मी का रिपोर्ट पोजिटिव आया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा