तरैया एसबीआई बैंक का एक स्टाफ कोरोना पोजिटिव, सैनेटाइजेशन के लिए बैंक बंद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा के एक कर्मी का रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद पुरे ब्रांच में हड़कंप मच गया एवं आनन-फानन में बैंकिंग कार्य को पूर्ण रूप से बाधित कर बैंक को खाली कराया गया। तथा बैंक परिसर को सैनिटाइज करने के लिए 2 दिनों के लिए बैंक को बंद कर दिया गया। बता दें कि बैंक का एक कर्मी जिन्हें दो-तीन दिनों से कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया एवं रिपोर्ट पोजिटिव आते ही बैंक के सभी सहकर्मियों में हड़कंप मच गया एवं सभी अपना-अपना टेस्ट कराने के लिए अस्थाई रेफरल अस्पताल तरैया में पहुंचे जहां एंटीजन टेस्ट किट के द्वारा पूरे स्टाफ का टेस्ट किया गया लेकिन राहत की बात रही कि अन्य सभी स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। एक संक्रमित व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी बैंक के स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बैंक कर्मियों ने जहां राहत की सांस लिया वही बैंक में आने वाले प्रखंड भर के ग्राहकों को भी कोरोना संक्रमित होने का भय सता रहा है। बता दें कि इसके पूर्व भी एक कर्मी का रिपोर्ट पोजिटिव आया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी