युवा समाजसेवी सुधांशु रंजन ने विक्रम और पत्रकारों का किया सम्मान
केके सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले के युवा समाजसेवी और बिहार विधान परिषद के सारण स्थानीय निकाय के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने मशरख, मढौरा, तरैया और अमनौर इलाके के अखबार विक्रेताओं और पत्रकारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया है। उन्होंने कोरोना महामारी काल के अलावा बाढ़ की त्रासदी के दौरान अखबार के पत्रकारों और अखबार के विक्रेताओं के योगदान को उल्लेखनीय बताते हुए सम्मानित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा है कि समाज के लोगों के बीच सूचनाओं को पहुंचाने में पत्रकारों और हॉकरों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि जिले भर के पत्रकारों को करो और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान हेतु अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर पत्रकार मनोज कुमार सिंह, संजीव शर्मा, पत्रकार बसंत सिंह के अलावा अन्य पत्रकार व अखबार विक्रेता मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी