झूलते व जर्जर तारों से बिजली सप्लाई होती है देवरिया में
जलालपुर(सारण)। प्रखंड के देवरिया ग्राम में झूलते व जर्जर तारों से बिजली की सप्लाई की जाती है। ग्रामीणों को हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है। इस संबंध में स्थानीय निवासी सूरज शर्मा व डा धनंजय पांडेय बताते हैं कि 2 सालों से जर्जर व झूलते तारों से उनके घरो में बिजली सप्लाई होती है। उन्होंने बताया कि साल भर पहले ग्रामीणों ने विद्युत अधीक्षण अभियंता छपरा को विद्युत तार को बदलने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। देवरिया पश्चिम टोला के विद्युत उपभोक्ता हमेशा सशंकित रहते हैं, क्योंकि उनके बीच सड़क से यह तार गुजरती है। यह जर्जर तार यदाकदा टूट कर गिरती रहती है। ग्रामीण स्थानीय विद्युत मिस्त्रियों को सूचना देकर टूटे हुए तारों की मरम्मत कराते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही है। तभी विद्युत तार नए सिरे से बदले जाएंगे। बहरहाल ग्रामीण जर्जर तार के करते सशंकित रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा